समस्तीपुर, जुलाई 18 -- पूसा। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि में आयोजित चौथे दीक्षान्त समारोह के दौरान कुल 37 छात्रों को गोल्ड मेडल दिए गए। इसमें ओवरऑल उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यूजी के दो छात्रों को विजिटर गोल्ड मेडल, पीजी के दो छात्रों को चांसलर गोल्ड मेडल एवं पीएचडी के दो छात्रों को वाइस चांसलर गोल्ड मेडल दिया गया है। विजिटर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में मत्स्यकी कॉलेज की कास्वी काजल एवं उद्यानिकी कॉलेज की परना चटर्जी शामिल हैं। चांसलर गोल्ड मेडल एक्वाकल्चर की अदिति बानिक एवं कृषि प्रसार शिक्षा की अमिसा लिबों सुब्बा एवं वाइस चांसलर गोल्ड मेडल दबाबराता नाथ एवं जीविथा जीएन को मिला। इसके अलावा विवि गोल्ड मेडल हासिल करने वालों में यूजी की टीसीए, ढोली की सची प्रिया, अनिकेत, मत्स्यकी कॉलेज की कासवी काजल व तनिष्का चौधरी, उद्यानिकी ...