फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- फिरोजाबाद। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में प्रतिवर्ष होने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा शुक्रवार को 37 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें 3500 विद्यार्थी भाग लेंगे। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा टोली के जिला संयोजक ललित नारायण शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों में इतिहास बोध, सांस्कृतिक शिक्षण और व्यक्तित्व निर्माण के गुण विकसित करने के उद्देश्य से कक्षा 5 से लेकर स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराते हुए परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया जाता है। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को तहसील, जनपद एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाता है। इस बार यह परीक्षा शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से एक बजे तक 37 केंद्रों पर होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर ...