बरेली, नवम्बर 21 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। विकास भवन में ई-लॉटरी प्रक्रिया से किसानों के कृषि यंत्र निकाले गए। जिससे मंडल के 37 किसान लाभान्वित होंगे। कृषि यंत्र पर 40 से 80 फीसदी तक अनुदान मिलेगा। डिप्टी डायरेक्टर कृषि अमरपाल ने बताया, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी की अध्यक्षता में ई-लॉटरी प्रक्रिया पूरी हुई। इसमें सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन एवं प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन फॉर सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्राप रेजीड्यू योजना के तहत विकास खंडवार लाभार्थियों का ई-लॉटरी से चयन किया गया। योजना में 17 कृषि यंत्र, 14 कस्टम हायरिंग सेंटर पर 40 प्रतिशत अनुदान यानि चार लाख रुपये प्रति लाभार्थी मिलेगा। एक लेजर लैंड लेवलर पर 50 प्रतिशत अनुदान यानि 1.35 लाख और कृषि ड्रोन पर 50 प्रतिशत यानि पांच लाख रुपये प्रति लाभार्थी को अनुदान मिल...