मेरठ, सितम्बर 21 -- धनबाद स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने शनिवार को दो लोगों को पकड़ा। बैग की तलाशी में 36 किलो 843 ग्राम चांदी मिली। चांदी के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आरपीएफ ने दोनों को हिरासत में लेकर राज्यकर विभाग के सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया टास्क टीम की जांच में बांका जिले के कटोरिया मनिया निवासी शिवेश ठाकुर और सिंदरी शहरपुरा निवासी राकेश ठाकुर को पकड़ा गया। उनके बैग में 10 पैकेट में चांदी धातु से बनी मछलियां पकड़ी गईं। उन्होंने बताया बांका के मनिया से दोनों आभूषण लेकर लखनऊ जाने वाले थे। दोनों यहां से दून एक्सप्रेस से लखनऊ जाने वाले थे। वहां से उन्हें आभूषण मथुरा के सर्राफा चौक ले जाना था। वहां अग्रवाल ओर्नामेंट के मालिक अमित अग्रवाल को यह डिलीवरी देनी थी। मेरठ के मायाराम दुकान के मालिक अंकित ...