धनबाद, सितम्बर 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर तीन के मध्य ब्रिज पर शनिवार को दो लोगों को पकड़ा। उनके बैग की तलाशी लेने पर उसमें 36 किलो 843 ग्राम चांदी मिली। चांदी के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आरपीएफ ने दोनों को हिरासत में लेकर मामले को राज्यकर विभाग के सुपुर्द कर दिया। धनबाद प्रमंडल के अन्वेषण ब्यूरो वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त दोनों से पूछताछ कर रहे हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि विशेष जांच के लिए गठित टास्क टीम की जांच में बांका जिले के कटोरिया मनिया निवासी शिवेश ठाकुर और सिंदरी शहरपुरा निवासी राकेश ठाकुर को पकड़ा गया। उनके पिट्ठू बैग और हैंड बैग में 10 पैकेट में चांदी धातु से बनी मछलियां पकड़ी गईं। उन्होंने बताया कि बांका के मनिया से दोनों आभूषण लेकर...