हरदोई, जनवरी 17 -- हरदोई। सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में टपुआ नोनखारा होते हुए कन्नौज जनपद के कुसुमखोर गंगा नदी पुल तक जाने वाला मार्ग 37 करोड़ रुपये से चौड़ा होगा। 13 करोड़ रुपये का बजट जारी हो गया है। इस मार्ग के चौड़ा होने से हरदोई के साथ ही कन्नौज जनपद के लोगों को भी सफर में राहत मिलेगी। संकरे रास्ते से होने वाली दुघर्टना व जाम में कमी आएगी। भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि किमी शून्य से 12.200 मीटर और किमी 14 से 17.150 किमी तक चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य होगा। कुल 15.350 किमी रोड चौड़ी की जाएगी। कुल लागत 37 करोड़ 21 लाख 89 हजार रुपये शुक्रवार को स्वीकृत की गई है। इसके सापेक्ष पहली किश्त में 13 करोड़ दो लाख 66 हजार रुपये अवमुक्त की गई है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनिंदर सिंह का कहना है कि शा...