पीलीभीत, मार्च 4 -- मेडिकल कॉलेज के बाद अब जिले में क्रिटिकल केयर ब्लाक बनाए जाने का भी रास्ता साफ हो गया है। करीब 37 करोड़ की लागत से यह ब्लाक बनाया जाएगा। अलग अलग किस्त में एनएचएम की तरफ से मुहैया कराए जाने वाली धनराशि में तीन करोड़ की किश्त जारी कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज में 37 करोड़ की लागत से बनने वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक से जिले में बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत हो जाएंगी। पीलीभीत पूरनपुर हाईवे पर गांव खाग के पास स्थापित नव स्थापित मेडिकल कॉलेज में नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक की स्थापना होने की अनुमति शासन ने दी थी। इस खास तौर पर तैयार होने वाले ब्लॉक की स्थापना मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला ...