भागलपुर, दिसम्बर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 37वीं सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियन का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में 13 से 16 सितंबर के बीच होगा। ये प्रतियोगिता इनडोर स्टेडियम में होगी। अंडर-13 आयु वर्ग के तहत इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 33 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों से करीब 300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उक्त जानकारी बिहार बैडमिंटन संघ के मानद महासचिव केएन जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि युगल वर्ग में टॉप-8 वाले खिलाड़ियों को सीधे प्रवेश दिया गया है। बालक-बालिका वर्ग के सिंगल व डबल्स के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता के लिए कुल 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि निर्धारित है। विभिन्न इवेंट्स में विजेताओं, उपविजेताओं, सेमीफाइनलिस्ट और क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जाए...