कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर। श्यामनगर स्थित 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर में बुधवार को बैडमिंटन हाल के जीर्णोद्धार व नवनिर्मित सिंथेटिक कोर्ट का उद्घाटन हुआ। इससे श्यामनगर के आसपास के खिलाड़ियों को इस हाल में खुद को निखारने का अवसर मिलेगा। पुलिस उपमहानिरीक्षक (पीएसी अनुभाग) अतुल शर्मा ने बैडमिंटन हाल का शुभारंभ किया। इसके बाद सेनानायक बीबी चौरसिया के साथ रैकेट-शटलकॉक से कुछ शॉट खेलकर कोर्ट का निरीक्षण भी किया। इसके बाद डीआईजी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की नवनिर्मित कक्षाओं का भी भ्रमण किया और वाहिनी परिसर स्थित वीवीआईपी गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। इस मौके पर सहायक सेनानायक सुधाकर मिश्र, पन्नालाल मौर्य, इंद्र कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...