मेरठ, सितम्बर 16 -- विद्या भारती द्वारा आयोजित 37वीं क्षेत्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता 12 से 14 सितंबर तक सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज शिकारपुर बुलंदशहर में हुई। प्रतियोगिता में बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर मेरठ ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालक टीम ने अंडर-19 में विशांत, यश सैनी, आदित्य ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 में यश चौधरी, वंश चौधरी ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर द्वितीय स्थान पाया। वहीं नीरज कुमार, प्रार्थ सक्सेना, ने ब्रांज मेडल जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी भोपाल में 4 से 6 अक्टूबर 2025 को होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे। कोच संजय सैनी को जीत का श्रेय दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...