एटा, सितम्बर 22 -- एटा। 23 सितंबर को ज्योति यात्रा से 37वां क्षेत्रीय खेल कूद समारोह शुरू होगा। ज्योति यात्रा कैलाश मंदिर से शुरू होकर सरस्वती विद्या मंदिर तक निकलेगी। खेल समारोह में बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग के 450 छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। 23 से 26 सितंबर चलने वाले इस खेल समारोह को लेकर रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल एटा में प्रेसवार्ता का आयोजन हुआ। प्रेसवार्ता में कार्यक्रम के संयोजक मंडल सरस्वती विद्या मंदिर एटा के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वार्ष्णेय, प्रबंधक अतुल राठी, कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश सक्सेना एवं प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने बताया कि 23 से 26 सितंबर तक 37वां क्षेत्रीय खेल कूद समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 23 सितंबर को शाम 6 बजे कैलाश मंदिर से सरस्व...