नई दिल्ली, जुलाई 10 -- IREDA share price: बाजार की सुस्ती के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बीच, गुरुवार को कंपनी के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन इस कंपनी के शेयर करीब 3 फीसदी उछलकर 170.10 रुपये तक पहुंच गए। कारोबार के अंत में शेयर 169.65 रुपये तक पहुंचा। एक दिन पहले के मुकाबले यह 2.26% बढ़कर बंद हुआ। अब शुक्रवार को भी इरेडा के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। मार्च 2025 में शेयर की कीमत 137 रुपये थी। जुलाई 2024 में शेयर की कीमत 310 रुपये थी। यह दोनों भाव शेयर के 52 हफ्ते का लो और हाई है।जून तिमाही में इरेडा के नतीजे चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में इरेडा का प्रॉफिट 36 प्रतिशत घटकर 247 करोड़ रुपये रहा है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर...