लखनऊ, नवम्बर 9 -- सात केन्द्रों पर रविवार को आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 367 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि 2634 विद्यार्थियों में से 2267 ने परीक्षा दी। इस परीक्षा में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित अपर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा आठ के विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को इंटर तक पढ़ाई के लिए चार साल तक प्रतिमाह एक हजार की छात्रवृत्ति मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...