मैनपुरी, दिसम्बर 6 -- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने ब्लॉक सदर में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को 367 दिव्यांगजन को एडिप योजना के अंतर्गत 56 लाख रुपये के 728 सहायक उपकरण वितरित किए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय व एलिम्को के सहयोग से आयोजित समारोह में मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, वॉकिंग स्टिक, कान की मशीन, रोलैटर, सुगम केन, फोल्डेबल वॉकर आदि उपकरण बांटे। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन किसी भी प्रकार से कमजोर नहीं हैं, बल्कि विशेष गुणों से संपन्न हैं। सरकार का लक्ष्य उन्हें मुख्यधारा से जोड़कर सम्मानजनक जीवन उपलब्ध कराना है। उन्होंने जापान के पुनर्निर्माण का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि स...