मुंगेर, नवम्बर 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि (इम्तेयाज आलम) पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने घने कोहरे से निपटने को लेकर कवायद तेज कर दी है। दिसंबर माह से घने कोहरे की ऊजली चादर पटरी और ट्रेनों पर बिछना शुरू हो जाएगी। ऐसे में ट्रेनों का परिचालन ससमय कराना रेल प्रशासन के लिए हर साल की तरह इस बार भी चुनौतीपूर्ण होगा। हालांकि प्रशासन ने एंटी फॉग डिवाइस मशीनों को अभी से ही इंस्टॉल करने का आदेश दिया है। इसमें सबसे पहले भागलपुर से आनंदविहार चलने वाली विक्रमशिला में डिवाइस लगा दी गयी है। इस तरह लंबी दूरी की दर्जन भर ट्रेनों में एंटी फॉग डिवाइस लगा दी जाएंगी। इससे एंटी फॉग डिवाइस ट्रेन चालकों को कोहरे में राह दिखाएगी। मालदा मंडल प्रशासन ने बीते वर्ष 175 एंटी फॉग डिवाइस उपयोग किया था, इसका अच्छा परफॉर्मेंस रहने पर अब 366 एंटी फॉग डिवाइस लगाने जा र...