मुजफ्फर नगर, जुलाई 31 -- गुरुवार को विकास भवन के सभागार में सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देश भूषण की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना व मॉडल सोलर ग्राम के चयन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मॉडल सोलर ग्राम के चयन करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विचार किया गया। जिसमें ग्राम रोनी हरजीपुर चरथावल का चयन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंक के अधिकारियों को ससमय लक्ष्य पूर्ण करने तथा अनावश्यक रूप से कागज के लिए लाभार्थियों को परेशान न किये जाने व लाभार्थियों / वैण्डर्स से बैंक अधिकारियों द्वारा अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये गये है। बैंकों द्वारा लोन समय पर नहीं देने के कारण सीडीओ के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को सत्यापन एवं स्मार्टमीटर / नेटमीटर स्थापना, मीटर रीडिंग के कार्यो...