सीवान, अक्टूबर 18 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली विधान सभा के 365 बूथों में से करीब 10 बूथों पर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। वही इन बूथों पर कोई वाहन भी नहीं जा पाएगी। जहां जाने के लिए सिर्फ पगडंडी का ही सहारा लेना पड़ता है। अगर मौसम जरा सा भी खराब हुआ तो फिर वाहनों को मुख्य मार्ग से करीब 200 सौ मीटर से लेकर 500 मीटर की दूरी पर खड़ा करना होगा। बुथ संख्या 88 प्राथमिक विद्यालय बलुआ हिन्दी का हाल सबसे बेहाल है। यहां जाने के लिए एक मात्र साधन खेतों के बीच से पगडंडी ही है। बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि प्रखण्ड मुख्यालय में करीब 08 बूथों को स्थिति ऐसा ही है। वावजूद चुनाव टीम वोटिंग में किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने देंगे। गुठनी के इन बूथों पर आने जाने के लिए नहीं है सड़क प्रखण्ड के जिन बूथों पर आने जाने तक का सड़क नही है। उनमें प्राथमिक विद्...