लखीसराय, मई 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन बिहार प्रदेश के स्थानीय जिला इकाई ने सोमवार को जिलाध्यक्ष रोहित कुमार रंजन के अध्यक्षता में 365 दिन काम समेत नौ सूत्री मांग के समर्थन में विरोध मार्च का आयोजन एवं सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जमुई मोड़ से जिला समाहरणालय डीएम कार्यालय तक विरोध मार्च के बाद सीएम नीतीश कुमार को डीएम मिथिलेश मिश्र के माध्यम से आवेदन देकर अपनी मांग पूरी करने का मांग किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा राज्य में 9600 आपदा मित्र/ सखियां/ सिविल डिफेंस को राज्य में हो रहे आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। 2023 के महापर्व छठ पूजा में सभी आपदा मित्र, सखी एवं सिविल डिफेंस को छठ घाटों पर प्रतिनियुक्ति किया गया था। उसके दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई...