नई दिल्ली, जून 28 -- टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए जबर्दस्त ऑफर लाती रहती हैं। इसी कड़ी में वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने एक बार फिर से अपने कुछ प्लान्स के साथ 50जीबी तक एक्सट्रा डेटा देना शुरू कर दिया है। ये प्लान 365 दिन तक की वैलिडिटी ऑफर करते हैं। ये प्लान डेली डेटा बेनिफिट के साथ आते हैं। इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। इनमें एक प्लान ऐसा भी है, जिसमे आपको अमेजन प्राइम का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में।3799 रुपये वाला प्लान कंपनी का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी इस प्लान में 90 दिन के लिए 50जीबी एक्सट्रा डेटा भी दे रही है। इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा। प्ला...