नई दिल्ली, अगस्त 11 -- पेनी स्टॉक हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स में सोमवार को अच्छी तेजी आई है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर सोमवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 6 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 46 रुपये पर पहुंच गए। एक बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने सोमवार को अनाउंस किया है कि उसकी एक सहायक इकाई को महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया से 280.1 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट ऑर्डर मिला है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में पांच साल में 36000 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर सोमवार को कारोबार के आखिर में 43.75 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी को मिले ऑर्डर के डीटेल्सहजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (HMPL) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसकी सहायक कंपनी क्विपो ऑयल एंड गै...