सुपौल, मई 20 -- टीसीपी भवन में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक शक्षिा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण रोजगार आदि विषयों पर हुई चर्चा बैठक से अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने जताई नाराजगी त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। टीसीपी भवन में सोमवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष कमाल खां ने की। बैठक में समिति के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। अध्यक्ष कमाल खां ने समिति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आम जनता के सामाजिक और आर्थिक विकास से जुड़ा है। इसके प्रभावी कार्यान्वयन से ही अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकता है। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण रोजगार, स्वच्छता, कृषि, सार्वज...