नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Blaupunkt SBW600 Xceed: दमदार आवाज वाला साउंड सिस्टम तलाश रहे हैं, तो जर्मन ब्रांड ब्लॉपंक्ट का नया होम थिएटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने भारत में अपना प्रीमियम SBW600 एक्सीड डॉल्बी एटमॉस होम थिएटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह ट्रू 9.1.4 सराउंड साउंड और 3D ऑडियो वाले वायरलेस सबवूफर के साथ दमदार साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...मिलता है 360 डिग्री साउंड एक्सपीरियंस यह होम थिएटर सिस्टम, ढेर सारे स्पीकर सेटअप के साथ आता है, जिसमें साउंडबार में लगे टॉप, फ्रंट और साइड स्पीकर्स के साथ-साथ डुअल रियर सैटेलाइट स्पीकर शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि यह सभी स्पीकर मिलकर 360 डिग्री ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। रिच और क्लियर साउंड के ल...