नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) के पोर्टफोलियो में शामिल एकमात्र एलिवेट SUV को खरीदना अब सस्ता हो गया है। दरअसल, 22 सितंबर से इस कार पर टैक्स में कटौती हो रही है। ऐसे में कंपनी ने इस पर बचने वाले टैक्स का एलान भी कर दिया है। कंपनी ने बताया कि इस SUV को खरीदने पर ग्राहकों को 58,400 रुपए तक का फायदा मिलेगा। इस महीने इस पर 1.22 लाख रुपए से भी ज्यादा का फायदा भी मिल रहा है। इस तरह इस कार पर कुल मिलाकर 1.80 लाख से ज्यादा के बेनिफिट मिलेंगे। बता दें कि इस कार में 360-डिग्री कैमरा, ADAS और 6 एयरबैग की सेफ्टी मिलती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.91 लाख रुपए से शुरू होती है। एलिवेट का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसे मॉडल से होता है।होंडा एलिवेट का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इसके बेस वैरिएंट य...