नई दिल्ली, फरवरी 18 -- सुप्रीम कोर्ट ने 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को बड़ी राहत दे दी है। इस मामले में आरोपी मिशेल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। मिशेल कथित तौर पर अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में बिचौलिया थे। सीबीाई और ईडी वीवीआईपी हेलिकॉर्टर खरीद में उनकी भूमिका की जांच कर रही है। मिशेल को साल 2018 में गिरफ्तार किया गया था। दुबई से उनका प्रत्यर्पण करवाया गया था। बता दें कि सीबीआई और ईडी ने अगस्ता वेस्टलैंड को लेकर दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं। यह पूरा मामला 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की खरीद से जुड़ा हुआ है। मार्च 2022 में दिल्ली हाई कोर्ट ने मिशेल की जमानत याचिका खारजि कर दी थी। इसके बाद मिशेल जेम्म ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती दी। उसका कहना था कि वह लगभग...