रांची, नवम्बर 29 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के 8000 वैसे सरकारी स्कूल, जो एक शिक्षक के भरोसे चल रहे थे, उनमें से 3600 सरकारी स्कूलों में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्यों का पदस्थापन होगा। वहीं, वैसे मीडिल स्कूल जो पारा शिक्षकों के नेतृत्व में चल रहे हैं, वहां भी सहायक आचार्य का पदस्थापन हो सकेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को 8291 अभ्यर्थियों को सहायक आचार्य का नियुक्ति पत्र सौंपा है। इनमें करीब 3600 इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र मिला है। इनकी जिलावार पदस्थापना स्कूलों में होगी। राज्य सरकार ने पूर्व में ही तय कर रखा है कि सबसे पहले एकल शिक्षक वाले स्कूलों में इनकी पदस्थापना की जाएगी। राज्य में एकल शिक्षक वाले अधिकांश प्राथमिक स्कूल पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक) के भरोसे चल रहे हैं। इन स्कूलों में नवन...