सीतामढ़ी, जनवरी 22 -- परिहार। एसएसबी के जवानों ने 360 बोतल प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस टेंपो को भी जप्त किया जिसमें भरकर सिरप ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह टोल विष्णुपुर निवासी अरुण कुमार के रूप में हुई है। एस एस बी ने अग्रिम कार्रवाई हेतु गिरफ्तार आरोपी एवं जप्त टेंपो व प्रतिबंधित सिरप को बेला पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक एस एस बी को गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध पदार्थ लेकर एक टेंपो बॉर्डर रोड पर सिरसिया की तरफ आने वाली है। इसी क्रम में टेंपो की तलाशी लेने पर उसमें से 360 बोतल प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बरामद हुआ। इसके बाद एस एस बी ने चालक अरुण कुमार को गिरफ्तार करन...