अररिया, फरवरी 15 -- गुप्त सूचना पर पलासी पुलिस ने देर शाम की कार्रवाई तस्कर व लाइनर के खिलाफ मामला दर्ज, दोनो सिकटी का रहने वाला पलासी । (ए.सं) पलासी थाना पुलिस ने गुरुवार शाम गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर बिलातीबाड़ी के समीप बाइक पर लदे तीन बोरी से 360 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर तस्कर व लाइनर अपने-अपने बाइक छोड़कर भागने में सफल रहे। इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक अमित राज के बयान पर पलासी थाना में दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें सिकटी थाना क्षेत्र के सिंघिया निवासी रफीक व सलमान को आरोपित किया गया है। दर्ज मामले में बताया गया कि गुरुवार को गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति शराब लेकर बाइक से मनीर चौक होते हुए बिलातीबाड़ी आ रहा है। इसमें रफीक की बाइक पर बोरी में शराब ...