पीलीभीत, जून 17 -- धान की खरीद में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाले तराई ने इस बार गेहूं की खरीद में भी कमाल किया है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार डेढ़ गुना से अधिक खरीद किए जाने पर जनपद को प्रदेश स्तर पर सराहा गया है। डीएफएमओ के मुताबिक प्रदेश उन चंद जिलों में जिले का नाम है जहां पर खरीद का आंकड़ा बढ़ा है। अब बारिश होने के बाद विभागीय अफसर धान खरीद को लेकर आवश्यक तैयारियों को शुरू करेंगे। पिछली बार जिले में केवल 14 फीसद गेहूं की खरीद हो सकी थी। इस बार वर्ष 2025-26 के रबी क्रय वर्ष में किए गए सामूहिक प्रयासों की बदौलत गेहूं खरीद में जिले का नाम रोशन हुआ है। इस बार 139 तय क्रय केंद्रों पर खरीद कराई गई थी। इसमें 115500 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य दिया गया था। इसके सापेक्ष जिले में 36.36 फीसद गेहूं की खरीद कर 4200.67 खरीदकी गई है। इ...