बेगुसराय, जुलाई 30 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। मंझौल अनुमंडल क्षेत्र में कुल 36 पुरानी सड़कों की निर्माण कार्य करने की स्वीकृति मिली है। सभी सड़क टेंडर प्रक्रिया में है। इसमे से एक दर्जन से अधिक की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जबकि शेष की प्रक्रिया शुरू है। सभी का निर्माण कार्य बरसात के बाद शुरू हो जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि वितीय वर्ष 2024 - 25 में कुल 36 सड़कों के निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई थी। जबकि वित्तीय वर्ष 2025 - 26 में दो पुल व एक पुलिया के निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है। चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 13 सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसमे खाजहाँपुर गांव की मुख्य सड़क और बिक्रमपुर पुल की एप्रोच पथ भी शामिल हैं। इसके अलावा खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र म...