बुलंदशहर, जून 16 -- जिला पुलिस ने 36 शातिरों पर शिकंजा कसते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इन आरोपियों द्वारा संगठित गिरोह बनाकर चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी, हत्या व हत्या का प्रयास जैसी घटनाओं को अंजाम देते हुए अवैध चल-अचल संपत्ति अर्जित की गई है। गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपियों की अवैध संपत्ति को जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जिलेभर में शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी द्वारा सभी थाना-कोतवाली प्रभारियों को लूट, हत्या, डकैती, हत्या का प्रयास, नकबजनी जैसी वारदातों को गिरोह बनाकर अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत जिला पुलिस द्वारा बीते दिनों में करीब 36 शातिरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की क...