गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। राजेंद्र नगर सेक्टर तीन स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में चल रही तीन दिवसीय 36 वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता का सोमवार को समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। प्रतियोगिता में देश के सात क्षेत्रों से आए लगभग 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने प्रतियोगिता जीती। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल डॉ. भरत ने छात्रों को खेलों के जरिए स्वस्थ रहने और मोबाइल से दूरी बनाने की सलाह दी। कार्यक्रम में विद्या भारती मेरठ प्रांत के प्रांतीय संगठन मंत्री प्रदीप कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...