पूर्णिया, नवम्बर 26 -- धमदाहा‌, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा स्थित प्रखंड कार्यालय प्रांगण के बाहर में 36 लाख की लागत से निर्मित 23 दुकान विगत सात वर्षों से आवंटन की प्रत्याशा में बंद है। परिणाम स्वरूप इन दुकान के लिए आवेदन करने वाले 100 से अधिक लाभुक दुकान प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। धमदाहा बाजार के इन फुटकर विक्रेताओं को बंद कमरे के आगे दुकान लगानी पड़ रही है। पंचायत समिति माध्यम से निर्मित इस दुकान का ना सिर्फ प्रखंड कार्यालय द्वारा अखबारों में आवेदन देने के लिए विज्ञापन निकाला गया था बल्कि विधिवत आवेदन प्राप्त करने एवं छटनी के बाद बचे आवेदकों के बीच आवंटित करने के लिए सामुदायिक भवन धमदाहा में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की गई। वहीं इसे लेकर दो बार लॉटरी निकल जाने की तिथि भी निर्धारित की गई। परंतु विडंबना कहिए या उ...