लखनऊ, जुलाई 26 -- ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की ओर से पेंशनरों के लिए न्यूनतम पेंशन 7500, मेडिकल आदि जैसी चार सूत्री मांगों को लेकर आगामी चार व पांच अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर कूच की तैयारी को लेकर जागरूकता सभा आयोजित की गई। इसमें देशभर के 36 लाख पेंशनरों की खातिर दिल्ली कूच करने की योजना पर विस्तार से चर्चा हुई। शनिवार को आलमबाग बस टर्मिनल के सभागार में हुई सभा में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत, प्रदेश उपाध्यक्ष केएस तिवारी व राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर के नेतृत्व में मंडल और स्थानीय स्तर पर पेंशनर कर्मियों को जागरूक किया गया। प्रभारी मंडल अध्यक्ष एपी सिंह, सचिव अशोक कुमार वाजपेयी के अलावा गिरीश मिश्रा, राजनारायण द्विवेदी, प्रमोद श्रीवास्तव, डीपी सिंह, सूरज प्रसाद मुख्य रूप ...