भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता आईएमए द्वारा रविवार को आईएमए हाल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 36 मरीजों के सेहत की जांच करते हुए उन्हें जरूरी सलाह दी गई। इन 36 मरीजों में से 36 का जहां पैथोलॉजी जांच किया गया तो वहीं इनमें से 15 की थायराइड जांच, 25 की शुगर जांच व एक मरीज की इसीजी जांच किया गया। इस शिविर में लॉयंस क्लब ऑफ सिल्क सिटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा। जबकि शिविर का संचालन आईएमए भागलपुर के सचिव डॉ. आरपी जायसवाल ने किया। इस मौके पर डॉ. रोमा यादव, डॉ. एससी झा, डॉ. अशोक कुमार भगत, डॉ. मणिभूषण, डॉ. सैय्यद अंजुम परवेज, डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. अंजू तुरियार, डॉ. दिनेश, डॉ. एसएस झा, डॉ. बिनय कुमार झा, डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. चंद्रकिशोर किशोर आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दु...