कौशाम्बी, अप्रैल 20 -- जिलेभर की 36 पीएचसी में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान 1686 मरीजों का चिकित्सकों ने इलाज किया। गंभीर रोगों से पीड़ित छह मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। 69 पात्रों के गोल्डेन कार्ड बनाए गए। जबकि 72 की आभा आईडी बनाई गई। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले मरीजों के इलाज के लिए सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने 66 चिकित्सकारियों व 155 पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगा रखी थी। सभी 36 स्वास्थ्य केंद्रों पर आए 1686 मरीजों का चिकित्सकों ने इलाज किया। सीएमओ की माने तो स्वास्थ्य मेले में आये मरीजों में अधिकतर वायरल फीवर, सर्दी-खांसी के रहे। गम्भीर रोगों से पीड़ित छह मरीजों को चिकित्सकों ने संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। 69 पात्रों के गोल्डेन कार्ड बनाए गए तो 72 की...