रांची, नवम्बर 25 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा स्थित चिल्ड्रन ऑफ़ द न्यू डॉन स्कूल के कराटे खिलाड़ियों ने टाउन हॉल, खूंटी में आयोजित जिला कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में बेहतरीन कौशल दिखाते हुए कुल 36 पदक अपने नाम किए, जिनमें 10 स्वर्ण, 9 रजत और 17 कांस्य पदक शामिल हैं। काता इवेंट में स्नेहा यादव ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं कुमिते इवेंट में निशा रानी हेमरोम, सूर्यदीप साहू, अरोनदीप कंडुलना, मनीषा कुमारी, प्रतीक स्वांसी, यश कंडुलना, एंजेल गुरिया, एंजेलिना टोप्पो और प्रियांशु बारला ने स्वर्ण पदक हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रजत पदक जीतने वालों में मधुसूदन गुरिया, शेरोन दृष्टि कंडुलना, अदिति कुमारी, सिमरन टोपनो, अंकिता कंडुलना, आराध्या सिंह, शिवम साहू, मंजुषा बारला और नव्या टो...