समस्तीपुर, जून 8 -- समस्तीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। समाहरणालय परिसर में शनिवार को समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने 36 दिव्यांगों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाइकिल का वितरण किया। मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक व अन्य कर्मी मौजूद थे। ट्राइसाइकिल वितरण के दौरान सांसद ने कहा कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिये मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना चलायी जा रही है। इस संबल योजना के तहत अब तक जिले के 1364 दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जा चुका है। यह दिव्यांगों के लिये बिल्कुल नि:शुल्क है लेकिन इस योजना का लाभ एक बार मिलने के बाद लाभार्थी अगले दस वर्षों के लिये इस योजना में दुबारा आवेदन नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि वैसे दिव्यांग जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है व आय दो लाख से कम है उनके लिये यह वरदान साबित होगा। सिर्फ...