बदायूं, जून 8 -- 36 दिन बाद भी कोतवाली क्षेत्र के गांव परसिया में डॉक्टर के यहां हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश नहीं हो सका है। दो-चार दिन तो पुलिस सक्रिय दिखाई दी, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई परिणाम सामने नहीं आया है। पीड़ित डॉक्टर ने एसएसपी से घटना का खुलासा करने की मांग की है। 30 अप्रैल को कोतवाली क्षेत्र के गांव परसिया में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक डॉ. हरिनारायण सक्सेना के घर में घुसकर चोर लाखों की नकदी और पंद्रह तोला जेवर ले गए। घटना के समय डॉ. हरिनारायण सक्सेना दवा लेने मुरादाबाद गए थे। जब वे देर शाम घर लौटे तो सेफ और अलमारी टूटी हुई थी और नकदी, जेवर गायब थे। चोर जीने की लकड़ी की किवाड़े तोड़कर घर में घुस गए थे। पुलिस भी पहुंची दो-चार दिन सक्रियता भी दिखाई दी, लेकिन 36 दिन बीत जाने के बाद परिणाम शून्य रहा...