औरंगाबाद, जून 21 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज के सुल्तानपुर टोला से 16 मई को लापता हुई तीन नाबालिग किशोरियों को पुलिस ने 36वें दिन पटना से बरामद कर लिया है। बरामद किशोरियां पुष्पा कुमारी (14 वर्ष), रानी कुमारी (13 वर्ष) और रूपा कुमारी (15 वर्ष) शामिल हैं। रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के आधार पर किशोरियों को पटना के मीठापुर से बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार, तीनों किशोरियां सिंगर बनने और डांस सीखने के लिए बिना बताए घर से निकल गई थीं। हाल ही में उन्होंने मीठापुर के एक स्टूडियो में गाना शूट किया था, जो जल्द रिलीज होने वाला है। औरंगाबाद पुलिस ने किशोरियों की सूचना देने वाले के लिए पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। छापेमारी में थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआई मिथिलेश कुमार और एसआई सोनीली कुमारी शामिल थे।...