लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- औरंगाबाद पावर हाउस से करीब 200 गांवों को बिजली दी जाती है। यहां की बिजली पिछले 36 घंटे खराब रही। विद्युत विभाग के कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण लोग 36 घंटे बिना बिजली के रहे। काफी मशक्कत के बाद बिजली सप्लाई बहाल की जा सकी। भीषण गर्मी में लोग बगैर बिजली के रात काटने को मजबूर हो गए। छोटे बच्चों को गर्मी में काफी परेशानी उठानी पड़ी। बगैर पंखे के लोगों को रात जाग कर कटनी पड़ी। दूसरी तरफ अंधेरे में लोगों को चोरी का भी डर सताता रहा। बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि दो दिन बिजली न आने से ऑटो रिक्शा सहित सभी बिजली उपकरण ठप हो चुके हैं। बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी की कमी के कारण कई दिनों तक लाइन खराब रहती है। रात भर रही बिजली गुल, उपभोक्ता बेहाल सम्पूर्णानगर विद्युत निगम परिक्षेत्र के अंतर्गत रविवार रात 9:30 बजे से 33...