गोपालगंज, जून 17 -- उचकागांव, एक संवाददाता। प्रखंड के अमठा भुवन गांव में 36 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप रहने से मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने मीरगंज-समउर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के जेई और एसडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब चार घंटे तक जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क जाम कर रहे ग्रामीण सत्यप्रकाश मिश्रा, राकेश राय, ओमप्रकाश राय, सुजीत यादव, भृगराशन यादव, काशी बैठा, अब्दुल हक अंसारी, सहदेव मांझी, कन्हैया यादव, प्रदीप शर्मा, दरोगा यादव, जवाहर मिश्रा, सतन साह, इंद्रासन शर्मा, रामायण मांझी, वकील अंसारी आदि ने बताया कि 36 घंटे पूर्व गांव में ...