चंदौली, जनवरी 31 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही कुंभ स्पेशल गाड़ियों के लिए पीडीडीयू जंक्शन को अस्थायी तौर पर टर्मिनेट सेंटर बनाया गया है। वहां से आने वाले श्रद्धालुओं को जंक्शन पर उतारने के बाद गाड़ियों को प्रयागराज वापस कर दिया जा रहा है। इसके बाद यहां से दूसरी कुंभ स्पेशल ट्रेनों से कुंभ यात्रियों को पटना और गया रेल खंड के रास्ते गंतव्य तक रवाना किया जा रहा है। इसके चलते बढ़ी भीड़ ने रेलवे की व्यवस्था अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीते 36 घंटे में 50 से अधिक स्पेशल ट्रेनों को श्रद्धालुओं को सवार कराकर पटना और गया रेलखंड पर रवाना किया जा चुका है। इसके बाद भी अभी यात्रियों की भीड़ आने का क्रम जारी है। वहीं कुछ गाड़ियों को प्रयागराज से सीधे आगे के लिए रवाना किया जा रहा है। इससे अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्ष...