लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- संसारपुर, संवाददाता। क्षेत्र में रविवार सुबह तड़के गुल हुई बिजली सप्लाई सोमवार को दोपहर बाद बहाल हुई। लगभग 36 घंटे में तीन बार लाइन ब्रेकडाऊन हो गई। इस बीच लोगों को आधा या एक घण्टे की बिजली सप्लाई मिली। बिजली सप्लाई ठप रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विद्युत वितरण खण्ड गोला के विद्युत वितरण उपखण्ड बांकेगंज के संसारपुर फीडर पर रविवार की तड़के करीब 4 बजे तेज हवा चलने व बारिश होने की बजह से लाइन में फाल्ट आ गई। जिसके बाद विद्युत सप्लाई ठप हो गई। पूरे दिन विद्युत कर्मचारी उस फाल्ट को दूर नही कर सके। रविवार सोमवार की रात 12 बजे विद्युत सप्लाई बहाल की गई। करीब एक घण्टे बाद फिर लाइन ब्रेकडाऊन हो गई और बिजली सप्लाई ठप हो गई। उमस भरी भीषण गर्मी की वजह से लोग पूरी रात सो नही सके। बिजली ना मिलने से लोगों क...