अयोध्या, जून 23 -- शुजागंज, संवाददाता। विद्युत वितरण खंड प्रथम अंतर्गत शुजागंज फीडर व कैथी फीडर सहित अन्य फीडरों की सप्लाई मामूली फाल्ट के चलते घंटो बाधित रही। कर्मचारियों ने दूसरे दिन पकड़ियां गांव नहर के पास 33 केवी लाइन में इंसुलेटर में फाल्ट को सही किया तब जाकर विद्युत सप्लाई बहाल हो सकी। शुजागंज पावर हाउस अंतर्गत सभी फीडरों में फाल्ट के चलते घंटो सप्लाई बाधित रहना आम बात है। मामूली फाल्ट सही करने में घंटो का समय लगता है जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है शनिवार रात में सप्लाई में फाल्ट आ गया। रविवार को मात्र दो घंटे सप्लाई चलने के पश्चात सप्लाई फिर बाधित हो गई। सोमवार शाम को पकड़ियां गांव के पास 33 केवी लाइन में आई फाल्ट को दुरस्त करने के पश्चात विद्युत सप्लाई बहाल हुई। इस सम्बंध में अव...