गंगापार, जनवरी 12 -- घूरपूर और लालापुर से लेकर तरहार क्षेत्र के दर्जनों गांवों में रविवार भोर से ही बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी, जो सोमवार को दोपहर बाद बहाल हुई। बिजली न होने के चलते न तो लोगों को पीने का पानी मिला, न खेतों की सिंचाई हो पाई और न ही अन्य सुविधाएं मिल पाईं। विद्युत उपकरण तो खिलौना बन कर रह गए। बिजली न होने से क्षेत्र के लोग परेशान रहे। बता दें की इस समय गांवों में गेहूं की सिंचाई का व्यस्त समय चल रहा है इसके अतिरिक्त भी कई फसलों की सिंचाई किसान कर रहे हैं लेकिन क् बिजली न आने से ना तो ट्यूबवेल , पंपिंग सेट और सरकारी नलकूप चले और नाहीं जल निगम द्वारा सप्लाई किए गए जाने वाले पानी की आपूर्ति हो पाई जिसके चलते लोग रविवार को पूरा दिन पूरी रात और सोमवार को दोपहर तक बिना बिजली पानी के परेशान रहे, सोमवार को दोपहर बाद बिजली बहाल हुई त...