झांसी, फरवरी 19 -- झांसी (बबीना), संवाददाता बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत लहर ठकुरपुरा में बीते रोज पैदल शादी समारोह में जाते वक्त अधेड़ नहर के पानी में डूब गया था। करीब 36 घंटे तक चले लंबे रेक्स्यू के बाद बुधवार को उसका शव करीब 50 किमी दूर गांव कोटखैरा के पास से बरामद किया गया। पानी से शव बाहर निकलते ही परिजन फूट-फूटकर रो पड़े। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बबीना के मोहल्ला खातीबाबा निवासी रामनाथ रायकवार के बेटे की सोमवार को शादी थी। उसमें शामिल होने प्रमोद अपने दोस्त काशीराम व राघवेंद्र के साथ गांव लहर ठकरपुरा जा रहा था। रास्ते में पैर फिसलने से तीनों नहर में गिर गए थे। जिसमें काशीराम और राघवेंद्र को ग्रामीण ने बचा लिया। लेकिन, प्रमोद का कहीं पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी, एसआई सुनील त्रिपाठी पुलिस ने पुलिस बल के साथ म...