मधुबनी, अक्टूबर 29 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के चहुटा गांव के 50 वर्षीय योगेंद्र राम की हत्या का 36 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपने के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बदमाशों द्वारा जिस तरह से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था वह किसी एक अपराधियों से किये जाना असंभव माना जा रहा है। मृतक के घर से महज 400 मीटर की दूरी पर शव को फेंकना जांच की घेरे को आंतरिक दिशा की ओर इशारा कर रहा है। खोची कुत्ता का घटना स्थल से दौड़ लगाते बगल के एक स्कूल में जा पहुंचना और स्कूल के विभन्न कमरे का मुआयना कर वहीं ठहर जाना विद्यालय परिसर को जांच के घेरे में ला दिया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी सें जांच में जुटी है पर 36 घंटे बाद भी हत्या के कारणों तक नहीं पहुंच पायी है। पुलिस का एक अनुसं...