पाकुड़, जुलाई 4 -- पाकुड़। ट्रेन से कटकर हुई एक व्यक्ति की मौत पर रेल थाना पीपी कांड संख्या 03/25 अंकित किया है। रेलवे पोल संख्या 148/32-33 के बीच अज्ञात ट्रेन से कटकर मौत हुई थी। 36 घंटे बीत जाने के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई है। जिसके चलते आगे की कार्रवाई में बाधा आ रही है। मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 50 वर्ष है। शव का पोस्टमार्टम के बाद रेल जीआरपी द्वारा सुरक्षित स्थानों में रखा गया है। इधर थाना प्रभारी प्रीतम रंजन ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। 72 घंटे बाद शव का दाह संस्कार कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...