उज्जैन, सितम्बर 8 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार देर रात हुए हादसे के 36 घंटे के बाद भी एएसआई ओर महिला कांस्टेबल के शव नही मिल पाए हैं। हालांकि प्रसासन सहित एनडीआरएफ,होमगार्ड और गोताखोरों के करीब 72 लोग तलाश में लगे हुए हैं। सोमवार हादसे का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमे पुलिस की सफेद कलर की कार पुल से गिरते दिखाई दे रही है। इसके पहले रविवार को उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल से ढाई किलोमीटर दूर विक्रांत भैरव के पास से निकाला था। बताया जा रहा है कि उज्जैन के बड़े पूल पर लाइट ओर बेरिकेडिंग ना होने से कार अनियंत्रित होकर गिरी होगी और सम्भवतः थाना प्रभारी कार का दरवाजा खोलकर कूद गए थे। उज्जैन में शनिवार को शिप्रा नदी में कार गिरने से लापता हुए 2 पुलिसकर्मियों की तलाश अब भी जारी है। सोमवार को एक बार फिर ए...