बाराबंकी, मई 30 -- निन्दूरा। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के शैली कीरातपुर गांव में मंगलवार रात चार घरों में हुई लाखों की लूट के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। असलहों से लैस बदमाशों ने नगदी, सोने-चांदी के जेवरात, मेंथा ऑयल व अन्य सामान समेत करीब 10 लाख रुपये से अधिक की लूट को अंजाम दिया था। पीड़ितों में नंदकिशोर मिश्र, जिनके घर से लगभग आठ लाख की चोरी हुई, का कहना है कि पुलिस अब तक सिर्फ औपचारिकता निभा रही है। बदमाशों ने घर में घुसकर बक्सा और अलमारी तोड़कर कीमती सामान समेट लिया और फरार हो गए। अन्य पीड़ितों में लाल बहादुर मिश्र, करुणेश कुमार और रामप्रकाश मिश्र भी शामिल हैं, जिनके घरों से सोने की अंगूठी, माला, चांदी की पायल, नकदी, बर्तन और मेंथा ऑयल तक चोरी कर ले जाया गया। ग्राम पंचायत में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हो...